उत्तर प्रदेश

सोलर फोटोबोल्टैइक इरीगेशन पम्प की स्थापना योजना के अंतर्गत अब तक 19498 सोलर पम्पों की स्थापना कराई गई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में सिंचन क्षमता बढ़ाने के लिए खेत तालाब योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में माह अगस्त 2020 तक 236 तालाबो का निर्माण कराया गया है। वर्ष 2019-20 में योजनान्तर्गत 7000 खेत तालाब निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 5261 तालाबो का निर्माण कराया गया।अब तक 13692 खेत तालाबों का निर्माण कराया जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान एवं उन्हें कृषि सम्बन्धी समस्त मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में कुल 5000 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया। वर्ष 2017-18 में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 2549 खेत तालाबों एवं प्रदेश के अन्य अतिदोहित एवं दोहित जिलों में 835 खेत तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। इस प्रकार वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कुल 3384 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया। योजनान्तर्गत निर्मित खेत.तालाबों पर स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्थापना हेतु लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।
प्रदेश में जहां सिंचाई के साधन कम है अथवा विद्युत आपूर्ति नहीं है, उन क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा सोलर फोटोबोल्टैइक इरीगेशन पम्प की स्थापना को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्ष 2019-20 (क्रियान्वयन वर्ष 2020-21) में पीएम-कुसुम योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह अगस्त 2020 तक 15 सोलर पम्पो की स्थापना करायी गयी है। योजना के प्रारम्भ से लेकर अब तक कुल 19498 सोलर पम्पों की स्थापना करायी जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2017-18 योजनान्तर्गत 10000 सोलर पम्प स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष वर्ष 2017-18 में 4043 तथा क्रियान्वयन वर्ष 2018-19 में 5630 सोलर पम्पों की स्थापना करायी गयी। वर्ष 2018-19 (क्रियान्वयन वर्ष 2019-20) में 10000 स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष 9810 सोलर पम्पो की स्थापना करायी गयी है।

Related Articles

Back to top button