देश-विदेश

मेसर्स हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा नौसेना डॉकयार्ड मुंबई को 50 टन बोलार्ड पुल टग “बलबीर” की आपूर्ति

फरवरी 2019 में 50 टन बोलार्ड पुल टग्स के निर्माण का अनुबंध मेसर्स हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम के साथ संपन्न हुआ था। इस श्रृंखला में चौथे टग, बलबीर” को 24 जनवरी 2022 को नेवल डॉकयार्ड, मुंबई को दिया गया है। यह टग भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के तहत डिजाइन और निर्मित हैं, इनका जीवन काल 20 वर्ष है तथा यह एयरक्राफ्ट करियर समेत बड़े नौसैनिक जहाज़ों, पनडुब्बियों की पानी में तथा बंदरगाहों पर बर्थिंग, अन-बर्थिंग, टर्निंग और उनको अनेक प्रकार से लाने ले जाने में सक्षम हैं। यह जहाजों को पानी में अग्निशमन संबंधी सहायता भी प्रदान करते हैं तथा इनमें खोजबीन और बचाव कार्यों के लिए सीमित क्षमता है।

50 टन बोलार्ड पुल टग्स को शामिल करने से सहायक सहायता सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और भारतीय नौसेना की फ्लीट परिसंपत्तियों की उच्च अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा करने की क्षमता में वृद्धि हुई है। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरण/ प्रणाली के साथ ये टग “आत्मनिर्भर भारत” के अनुरूप रक्षा मंत्रालय की “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं। टग्स “वीरन” और “बलराज” को क्रमशः 22 अक्टूबर 2021 और 31 दिसंबर 2021 को नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में शामिल किया गया था तथा 30 अक्टूबर 2021 को नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में “बलराम” को शामिल किया गया है। कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर के प्रभाव के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद, मेसर्स हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को इन टग्स की आपूर्ति के लिए अथक और ठोस प्रयास किए हैं।

Related Articles

Back to top button