उत्तर प्रदेश

दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं के आनलाइन अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित

लखनऊः भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास (डी0डी0आर0एस0) योजनान्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं को सहायता प्रदान किये के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
इस क्रम में जनपद लखनऊ में निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम 1995 के अंतर्गत जनपद के पंजीकृत स्वैच्छिक संगठन जो कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण के क्षेत्र में कार्यरत हैं एवं इस योजना हेतु निर्धारित पात्रता रखते हों, के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजनार्न्तगत गाईड-लाइन में निर्धारित मानक के अनुसार स्वैच्छिक संस्थाओं के अनुदान प्रस्ताव http//ngograntsje.gov.in/ngo-login पर ऑनलाइन अग्रसारित किया जाना अपेक्षित है।
इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएं दीन दयाल दिव्यांग पुनर्वास (डी0डी0आर0एस0) योजनार्न्तगत वित्तीय वर्ष 2020-22 के लिए अनुदान प्रस्ताव ऑनलाइन करने के बाद समस्त प्रपत्रों की हार्डकॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, पंचायत भवन परिसर, कैसरबाग, लखनऊ में उपलब्ध करायेंगे।

Related Articles

Back to top button