उत्तर प्रदेश

3 मई तक रहेंगी उप्र की अदालतें बंद, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिए आदेश

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए उत्तर प्रदेश की अदालतें बंद करने का आदेश अब तीन मई तक बढ़ा दिया है। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के आदेश पर महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिला जजों व पीठासीन अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि अभी तक 27 अप्रैल तक प्रदेश की सभी अदालतें बंद रखने का निर्देश दिया गया था। केंद्र सरकार की ओर से तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश व उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर हाई कोर्ट ने तीन मई तक अदालतें बंद रखने का फैसला लिया है। इस दौरान अदालतों में पूर्व में जारी प्रक्रिया के अनुसार केवल अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई होगी। Source UPUK live

Related Articles

Back to top button