राजनीति
कांग्रेस ने छह लोगों को पार्टी से निष्कासित किया
देहरादून प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले छह लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. केएस राणा ने बताया कि चंपावत जिले से पूरण सिंह कठायत एवं सूरज प्रहरी, बागेश्वर से रणजीत सिंह डसीला, हरिद्वार जिले के खानपुर से मो. आजम, रुड़की से बिट्टू शर्मा तथा हरिद्वार शहर से सचिन बेनीवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं पार्टी कार्यक्रमों में अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।