क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड: इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ऑरेंज का जीत से आगाज
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चौथे इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर द ब्लाइंड में इंडिया ब्ल्यू व इंडिया ऑरेंज ने जीत से आगाज किया।
द दून स्कूल में शुरू हुए टूर्नामेंट में इंडिया ब्ल्यू व इंडिया यलो के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इंडिया ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया यलो की टीम 96 रन ही बना सकी।
दूसरे मैच इंडिया ऑरेंज व इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया। इंडिया ऑरेंज ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में इंडिया ग्रीन की टीम 145 रन पर आउट हो गई।
तीसरा मैच इंडिया ऑरेंज व यलो के बीच खेला गया। इंडिया ऑरेंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में इंडिया यलो पूरी टीम 80 रन पर ढेर हो गई।
इससे पहले मुख्य अतिथि दून स्कूल के हेडमास्टर मैथ्यू रैगेट ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मानवेंद्र सिंह पटवाल, शक्ति मिनोचा, दून स्कूल के खेल निदेशक अमृत बुरैट आदि मौजूद थे।