देश-विदेश

दिल्‍ली से फरार आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार

देहरादून  एसटीएफ ने तिहाड़ जेल से पैरोल पर छुट कर आए फरार अभियुक्त को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।

आज एसटीएफ ने क्‍लेमेनटॉउन क्षेत्र से आरोपी राजवीर यादव पुत्र साहब सिंह निवासी 22/160 गली न0-5 महावीर पार्क थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 23 मार्च को अभियुक्त राजवीर यादव ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मोतीनगर दिल्ली में व्यवसायी जगदीश सैनी से 26 लाख रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में दिल्ली के थाना मोतीनगर में मामला दर्ज किया गया।

इस पर पुलिस ने अभियुक्त राजवीर यादव उपरोक्त एवं उसके अन्य 04 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। इस वर्ष सात मार्च को राजवीर यादव पुत्र की शादी के लिये एक माह के लिए पैरोल पर आया था। इसके वह फरार हो गया था।

 

Related Articles

Back to top button