उत्तराखंड समाचार
प्रेस कलब में चकबन्दी पर कार्यशाला
गरीब क्रािन्त अभियान उत्तरखण्ड द्वारा आज पै्रस क्लब सभागार में वर्ष 2012 से आयोजित किये जा रहे चकबन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र में कृषि एवं औद्यानिक विकास’’ पर कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर चकबन्दी गीत ‘‘गरीब क्रान्ति अभियान हम चकबन्दी को लायेगें’’ का लोकापर्ण किया गया इस गीत के गायक है सुरेश काला,गीत कार नीरू भदूला बटोही निर्माता मोहिनी घ्यानी पटनी एवं संगीत दिया है सुनील पटनी ने । यह अपने आप में चकबन्दी से समृद्ध पहाड़ का संदेश दे रहा है।
कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे बीज बचाओ बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जड़धाडी ने कहा कि हमें अपने गाँवों को समझना होगा और गाँव का विकास कृषि और पशुपालन की उन्नति से ही परिभाषित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकारों की मंशा गाँवांे को खाली करना है न कि गाँव बसाना।