योगी आदित्यनाथ सरकार 23 से गरीबों को मुफ्त में देगी बिजली कनेक्शन
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के गरीबों को 23 जुलाई से मुफ्त में बिजली का कनेक्शन देगी। इसके लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। इसके साथ ही कैम्प लगाकर सुगम संयोजन का काम भी किया जाएगा।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कहा कि मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन व सुगम संयोजन देने के कैम्प में सभी दलों के विधायकों से शामिल होने का अनुरोध किया है। प्रदेश सरकार के एक विशेष अभियान के तहत बिजली कनेक्शन के दस्तावेज मुफ्त में बांटे जाएंगे। बिजली कनेक्शन शहर और गांव दोनों ही जगहों के बीपीएल परिवारों को मिलेंगे। बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन जन प्रतिनिधि 23 जुलाई को देंगे।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पहले बिजली कनेक्शन लेना बेहद महंगा था। हमने गांव के साथ ही शहरी बीपीएल परिवारों को भी मुफ्त कनेक्शन प्रदान किया है।
हमने हर प्रकार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर नंबर शुरू किया है। सरकार विशेष अभियान चलाकर सभी जिलों में बीपीएल परिवारों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन दे रही है।