उत्तर प्रदेश
आठ को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फिर पहुंचेंगे नहर कालोनी

मांगों के न पूरा होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब आठ दिसंबर 2021 को फिर नहर कालोनी परिसर में एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ता डीएम को ज्ञापन भी देंगे।आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से जारी पोषाहार की धनराशि 1500 रुपये को विभाजित किया जा रहा है। अच्छे मोबाइल फोन नहीं दिए गए और। मानदेय भी नहीं बढ़ाया गया। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वह फील्ड का काम कर सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि संघ के सभी कार्यकर्ता आगामी आठ दिसंबर को नहर कालोनी में पहुंचे क्योंकि मांगों के निराकरण सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।