कांग्रेस की प्रत्येक सदस्यता टीम प्रतिदिन बनाएगी 25 नए सदस्य

रामपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 दिन के सदस्यता महाअभियान की शुरुआत कर दी गई है। शुरुआत तोपखाना वाल्मीकि बस्ती से की गई। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत हर विधानसभा में न्याय पंचायतों और वार्डों के आधार पर पांच सदस्यीय टीमों का गठन होगा। हर टीम का एक प्रभारी होगा।
कहा कि प्रत्येक सदस्यता टीम प्रतिदिन 25 नए सदस्य बनाएगी। इस मौके पर शहर अध्यक्ष नोमान खां, कुमार एकलव्य, अब्दुल सबूर खां, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मणि कपूर, अकरम सुलतान खां, दामोदर सिंह, फरीद खां, भावना देवी, साहिल कुमार, सत्यम वाल्मीकि, हनी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
जनसंपर्क किया : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खां बब्लू ने दो दिसंबर को मुरादाबाद में प्रियंका वाड्रा की प्रतिज्ञा महारैली को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने चमरौआ विधानसभा में सैदनगर ब्लाक के हमीरपुर न्याय पंचायत के ग्राम खुशहालपुर, हमीरपुर, गागननगला, बेदूंखेड़ा कन्हैया नगला चौधरपुर खेड़ा आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मेहरबान अली, हमीरपुर के ग्राम प्रधान चौधरी वकील अहमद, ग्राम प्रधान अब्दुल गफूर सैफी, हनीफ पाशा, मुहम्मद हसन मियां, अकरम पाशा, जकी पाशा आदि मौजूद रहे।