उत्तर प्रदेश

किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट दे रही योगी सरकार

लखनऊ: योगी सरकार ने अन्नदाता किसानों के हित में इस वर्ष भी बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार रबी 2025-26 के लिए निःशुल्क दलहनी-तिलहनी बीज मिनीकिट वितरित करेगी। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान 25 सितंबर तक बुकिंग व आवेदन कर सकेंगे। लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से होगा।
योगी सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण व प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को रबी 2025-26 में दलहनी फसलें चना (16 किग्रा.), मटर (20 किग्रा). व मसूर (8 किग्रा.) के बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं तिलहन फसल के अंतर्गत सरसों (2 किग्रा.) का बीज मिनीकिट भी दिया जाएगा।
कृषि श्री मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इन मिनीकिट के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल (ंहतपकंतेींदण्नचण्हवअण्पद) पर ऑनलाइन बुकिंग-आवेदन करना होगा। आवेदन 25 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
श्री शाही ने बताया कि कृषि विभाग में पंजीकृत किसान ही मिनीकिट के लिए आवेदन व बुकिंग कर सकेंगे। एक किसान केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा। जनपद में लक्ष्य से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button