गाजीपुर-बलिया को मिलेगी इन ट्रेनों की सौगात, पूर्वोत्तर रेलवे ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल बोर्ड को नई ट्रेन सेवाओं का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कई नई ट्रेनों की मांग की गई है। इससे इलाके के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, पंजाब, जम्मू, रामेश्वरम तक जाने में आसानी होगी।
उत्तर प्रदेश में रेलवे की ओर से कई नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल बोर्ड को नई ट्रेन सेवाओं का प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में रामनगर-उदयपुर सिटी (द्विसाप्ताहिक), गाजीपुर सिटी-रामेश्वरम वाया बरेली (प्रतिदिन), आजमगढ़-बांद्रा (साप्ताहिक) और बलिया-जम्मूतवी (प्रतिदिन) ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बीच रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
गाजीपुर सिटी से रामेश्वरम की रेल दूरी लगभग 2600 किलोमीटर है। इस दूरी को साप्ताहिक ट्रेन से अंदाजन 48 से 50 घंटे की यात्रा कर पूरा किया जा सकेगा। यह सेवा तीर्थयात्रियों और दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक होगी। वहीं, बलिया से जम्मूतवी की रेल दूरी करीब 1315 किलोमीटर है। प्रस्तावित दैनिक ट्रेन इस मार्ग को 25-26 घंटे में तय करेगी। यह सेवा उत्तर प्रदेश से जम्मू-कश्मीर की यात्रा को और आसान बनाएगी।