दक्षिण 24 परगना जिले से 14 ताजा बम के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव से पहले पासवर्ती दक्षिण 24 परगना जिले से 14 ताजा बम व बम तैयार करने की सामग्रियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि केएमसी चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए इन बमों को तैयार किया गया था। दक्षिण 24 परगना जिले के ढोलाहाट थानांतर्गत लक्ष्मीनारायणपुर के पियादापाड़ा इलाके के रहने वाले शाहिद हुसैन पियादा नामक व्यक्ति के मकान में छापामारी कर पुलिस ने बम बरामद किए। वहीं इन बमों को तैयार किया गया था।
पता चला है कि वहां 8-10लोग बैठकर बम तैयार करते थे। गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वहां छापामारी की। घर के मालिक व बम बनाने वालों को इसकी खबर लग गई थी। वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग गए, हालांकि बाद में पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम सरोवर पियादा बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बाकी साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि किस उद्देश्य से वहां बम तैयार किए जा रहे थे। पुलिस का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि केएमसी चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए इन बमों को तैयार किया गया था।