मनोरंजन

‘बच्चों को आनी चाहिए गालियां और बेटियों को तो और भी बड़ी वाली आनी चाहिए’

अगर आपका बच्चा अपने दोस्तों या बाहर के माहौल से अपशब्द बोलना सीख रहा है, तो आपको मशहूर पैरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्रा की बात जरूर सुननी चाहिए। क्योंकि इस मामले में वह एक बिल्कुल अलग नजरिया रखते हैं।

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे संस्कारों के साथ बड़े हों। इसके लिए वे कोशिश करते हैं कि बच्चों के सामने हमेशा संयमित भाषा का इस्तेमाल करें। इसलिए पैरेंट्स इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि गलती से भी कोई गलत या आपत्तिजनक शब्द उनके मुंह से न निकले, क्योंकि बच्चे वही दोहराने लगते हैं जो वे अपने आसपास देखते और सुनते हैं।

इसलिए जब बच्चा कभी बाहर से दोस्तों या किसी और के जरिए गालियां या बैड वर्ड्स सीखकर आता है, तो पैरेंट्स तुरंत नाराज हो जाते हैं और उसे टोकते हैं कि इस तरह की भाषा दोबारा न बोले। लेकिन इसी मुद्दे पर हाल ही में एक मशहूर पैरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्रा ने अब चौंकाने वाली राय रखी है।

Related Articles

Back to top button