मनोरंजन

सनी देओल जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी, शूट पर ट्रक में भरकर ले जाते हैं अपना जिम,

बॉलीवुड में फिल्मों की कमाई कम हो रही है। फिल्म स्टार के साथ आने वाले लोगों के खर्च पर बात हो रही है। पुनीत इस्सर ने बताया कि सनी देओल हमेशा बड़े ग्रुप के साथ यात्रा करते थे। अनुराग कश्यप ने कहा कि फिल्म पर कम और अन्य चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च होता है।

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में मंदी का दौर चल रहा है, जिसमें कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पा रही हैं और इन सबके बीच, एक स्टार के साथ आने वाले लोगों की लागत को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है। बताया गया है कि एक फिल्म स्टार के सहयोगी स्टाफ की वजह से फिल्म की लागत बढ़ जाती है और इतने बड़े बजट के साथ, फिल्म रिलीज होने पर अपनी लागत वसूल नहीं कर पाती। हालांकि, सनी देओल कई सालों से एक बड़े दल के साथ यात्रा कर रहे हैं, जैसा कि एक्टर पुनीत इस्सर ने बताया। पुनीत ने 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ की शूटिंग से एक घटना शेयर की और कहा कि उस समय भी सनी एक राजा की तरह यात्रा करते थे और उनके साथ उनके सामान से भरा एक ट्रक चलता था।

लेकिन, पुनीत इस्सर ने दावा किया कि सनी अपने निर्माता पर अतिरिक्त लागत का बोझ नहीं डाल रहे थे। पुनीत ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बताया, ‘सनी राजा आदमी है। वो जहां जाता है राजा की तरह जाता है। उसका पूरा ग्रुप चलता है। उसके शेफ भी आते हैं, बैडमिंटन का कोर्ट भी होगा, पूरा जिम जाएगा।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी चीजों से भरा ट्रक लेकर यात्रा करते हैं, तो पुनीत ने कहा, ‘वह आपसे पूछेगा कि मैं इतना सारा वजन लेकर यात्रा कर रहा हूं, अगर कोई ऐसी चीज है जिसे आप भी ले जाना चाहते हैं तो वह उसे भी लोड कर सकता है।’

Related Articles

Back to top button