सोने के दाम में तेजी, चांदी हुई सस्ती

नई दिल्ली। मंगलवार को एक तरफ जहां सोना (Gold Price Today) महंगा हुआ तो वहीं, चांदी (Silver Price Today) के दाम में गिरावट दर्ज की गई। पीटीआइ के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में सुधार और रुपये की मजबूती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोना मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 32 रुपये बढ़कर 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 49,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके उलट चांदी 440 रुपये की गिरावट के साथ 63,474 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम थी। भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 29 पैसे बढ़कर 75.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,861 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।