व्यापार

सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लीजिए रेट, बढ़ गए हैं दोनों के दाम

नई दिल्ली। शुक्रवार को सोना महंगा हो गया, चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 77 रुपये की तेजी के साथ 50,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 379 रुपये बढ़कर 63,869 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,490 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 77 रुपये की तेजी आई, जो COMEX पर सोने की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.1 फीसद की गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Related Articles

Back to top button