जॉब

11828 करोड़ में होगा शैक्षणिक-शोध ढांचे का विकास

केंद्र सरकार ने देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पांच नए आईआईटी संस्थानों के विस्तार को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के तहत शैक्षणिक और शोध सुविधाओं के विकास पर 11,828 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज आंध्र प्रदेश ( तिरुपति), केरल ( पलक्कड़), छत्तीसगढ़ ( भिलाई), जम्मू और कश्मीर (जम्मू) और कर्नाटक (धारवाड़) में स्थापित पांच नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे के विस्तार (फेज-क्च निर्माण) को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना वर्ष 2025-26 से 2028-29 तक चार वर्षों की अवधि में लागू की जाएगी और इसकी कुल अनुमानित लागत 11,828.79 रुपये करोड़ होगी।
बयान में कहा गया है कि उद्योग-अकादमिक संबंध को मजबूत करने के लिए पांच नए अत्याधुनिक अनुसंधान पार्क भी बनाए जा रहे हैं। ये आईआईटी आंध्र प्रदेश में तिरूपति, केरल में पलक्कड़, छत्तीसगढ़ में भिलाई, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू, कर्नाटक में धारवाड़ में स्थित हैं।
अगले चार वर्षों में इन आईआईटी में छात्र संख्या में 6,500 से अधिक की वृद्धि की जाएगी, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों को मिलाकर प्रथम वर्ष में 1,364 छात्र, द्वितीय वर्ष में 1,738 छात्र, तृतीय वर्ष में 1,767 छात्र और चतुर्थ वर्ष में 1,707 छात्र बढ़ेंगे।

निर्माण पूरा होने पर, ये पांच आईआईटी वर्तमान छात्र संख्या 7,111 के मुकाबले 13,687 छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे – यानी छात्रों की संख्या में 6,576 की वृद्धि होगी।

कुल सीटों की संख्या में इस वृद्धि के साथ, अब 6,500 से अधिक अतिरिक्त छात्र देश के सबसे प्रतिष्ठित और मांग वाले शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन करने की अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।

Related Articles

Back to top button