22वां सीआईआई कूलेक्स 26-29 अप्रैल तक, नामी ब्रांड भाग लेंगे
चंडीगढ़: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का 22वां ‘कूलैक्स’ मेला 26 से 29 अप्रैल तक यहां हिमाचल भवन में आयोजित किया जाएगा जहां देश की अनेक एयरकंडीश्निग, रेफ्रिजरेशन, एयर कूलर और वॉटर प्यूरीफायर कम्पनियां अपने नामी ब्रांड के तहत नवीनतम उत्पादों के साथ भाग लेंगी। सीआईआई उत्तर क्षेत्र के निदेशक अंकुर चौहान ने यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि चार दिन तक चलने वाली कूलैक्स के दौरान चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के लोगों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने उत्पादों की विस्तृत रेंज में से पसंदीदा उत्पाद चुनने और खरीदने का मौका होगा। यही नहीं इन उत्पादों की निर्माता कम्पनियां ग्राहकों के लिये इस दौरान आकर्षक ऑफर और छूट भी लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि यह मेला राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों और वर्तमान और भावी डीलरों, डिस्ट्रिब्यूटरों, सर्विसिंग क्षेत्र के लोगों के लिये नये कारोबारी सम्भावनाएं तलाशने और व्यावसायिक समझौते करने का भी मंच प्रदान करेगा।