खेल
WPL: दिल्ली को हराकर गुजरात टूर्नामेंट में सेफ, अंक तालिका में बढ़ा रोमांच

वुमेन प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में आज गुजरात जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। इस मैच में दिल्ली की टीम को गुजरात ने 11 रनों से मात दे दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 147 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली 136 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ गुजरात ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली की ये दूसरी हार है।