मनोरंजन
‘मेरी मौत पर आना लेकिन कैमरा…’, सुयश राय का पपाराजी पर फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के दौरान पपाराजी ने जिस तरह के वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड किए, उसके बाद हर कोई उनकी आलोचना करने लगा था। टीना दत्ता से लेकर वरुण धवन समेत अन्य ने पैप्स को फटकार लगाई थी। अब किश्वर मर्चेंट के पति और एक्टर सुयश राय ने एक पोस्ट शेयर किया है और उसका कनेक्शन सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के वक्त से है। एक्टर ने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें अपील की है कि जब उनका निधन हो तो पैप्स अपने कैमरे घर पर रखकर आएं।
सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो नोट शेयर किया, जिसमें लिखा, ‘कल जब कभी मैं जाऊं तो मुझे रहने देना, मुझे मेरे घर वालों को, मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना। और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो तो जरूर आना लेकिन कैमरा रखे रहने देना।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है।