कर्ज के ‘मकड़जाल’ में फंसे कपड़ा कारोबारी, पत्नी और 16 साल की बेटी संग जहर खाकर दी जान

शोभित रस्तोगी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे बैंक लोन की वजह से बेहद परेशान थे और उसे चुका नहीं पाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहे हैं।
चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक परिवार के तीन सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप मच गया। कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी (48) ने अपनी पत्नी शुचिता (45) और 16 वर्षीय बेटी ख्याति के साथ जहर खा लिया। सुबह करीब 5 बजे ख्याति ने अपनी चाची को फोन कर बताया कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी आइए। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। शोभित के भाई शेखर रस्तोगी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तीनों को बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे अंदेशा है कि जहरीला पदार्थ खाया गया। फ्लैट को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें शोभित ने साफ-साफ लिखा है कि वे बैंक लोन की वजह से बेहद परेशान थे और उसे चुका नहीं पाने की स्थिति में आत्महत्या कर रहे हैं।