उत्तर प्रदेश

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, आजमगढ़ में कार्यशला का आयोजन

 राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, आजमगढ़ में दूरसंचार विभाग के सहयोग से दिनाँक 29.03.2022 को “दूरसंचार जागरूकता एवं उद्यमिता की सम्भावनाएं“ विषय पर एक कार्यशाला  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रो॰ (डा॰) B.K. Tripathi, निदेशक, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, आजमगढ़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूप रेखा सभी के सामने प्रस्तुत की । जागरूकता कार्यक्रम में सामान्य जागरूकता, दूरसंचार सुरक्षा पहलू, मानव शरीर पर ई0एम0एफ0 विकिरण के प्रभाव और PM-WANI जैसे विभिन्न उपयोगी विषयों को शामिल किया गया। दूरसंचार विभाग टीम का नेतृत्व श्री यतीश कठेरिया (उप महानिदेशक) ने किया और श्री राम चन्द्र (निदेशक), श्री मानवेन्द्र प्रताप (ए0डी0) और श्री अजीत प्रताप सिंह (जे0टी0ओ0-सी0) शामिल थे।

इस अवसर पर श्री यतीश कठेरिया (उप महानिदेशक) ने सभी को सामान्य दूरसंचार जागरूकता जैसे टेलीकॉम टॉवर धोखाधड़ी, ओ॰टी॰पी॰ धोखाधड़ी आदि से अवगत कराया। श्री मानवेन्द्र प्रताप (ए॰डी॰) ने अवैध अंतर्राष्ट्रीय कॉल के रास्ते और इससे होने वाले नुकसान से अवगत कराया। उन्होंने IMEI के बारे में और IMEI का उपयोग करके अपने मोबाइल के बारे में कैसे पता करें, इसके बारे में भी बताया। उन्होंने बॉटनेट और इससे कैसे छुटकारा पाया जाए, इसके बारे में भी बताया। वह धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण (TAF-COP) पोर्टल के लिए टेलीकॉम एनालिटिक्स के बारे में भी अवगत कराया। श्री अजीत प्रताप सिंह (जे0टी0ओ0-सी0) ने मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन को लेकर आम जनता की भ्रांतियों को दूर किया और हकीकत से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उत्सर्जित विकिरण की निगरानी की जाती है और मानकों का अनुपालन दूरसंचार विभाग द्वारा सख्ती से लागू किया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी मोबाइल टावरों से वेब पोर्टल http://www.tarangsanchar.gov.in  के माध्यम से विकिरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। श्री राम चन्द्र (निदेशक) ने PM-WANI योजना के बारे में अवगत कराया और कहा कि अंतिम मील वाई-फाई सेवा प्रदाताओं को किसी पंजीकरण या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है और उन्हें दूरसंचार विभाग को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी। पी0डी0ओ0ए0 और ऐप प्रदाताओं को www.saralsanchar.gov.in  पर पंजीकरण की प्रक्रिया को PM-WANI में प्रवाह चार्ट के माध्यम से विस्तृत विवरण दिया गया। दर्शकों को PM-WANI परियोजना का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्री राम चन्द्र (निदेशक) ने PM-WANNI के माध्यम से उद्यमिता के अवसरों से भी अवगत कराया।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 पी0के0 श्रीवास्तव समन्वयक, Incubation सेंटर, , डॉ0 अम्बरीश सिंह, डॉ0अनुराग उपाध्याय ,डॉ0 तौसीफ अहमद, श्री अशोक यादव, पूर्णेन्दु शेखर पाण्डेय एवं समस्त विभागाध्यक्ष का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

Back to top button