‘रामायण’ की शूटिंग खत्म, इमोशनल रणबीर कपूर ‘लक्ष्मण’ बने रवि दूबे के लगे गले,

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है और बीती रात फिल्म के क्रू और एक्टर्स के साथ डायरेक्टर ने एक रैपअप पार्टी रखी, जहां सभी इमोशनल होते दिखे। रणबीर सुबह फैमिली के साथ हॉलीडे पर निकल चुके हैं, वहीं आज पहली झलक फैन्स को मिल सकती है।
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक नितेश तिवारी की ‘रामायण’की शूटिंग पूरी हो चुकी है। निर्देशक ने सोमवार रात इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर एक पार्टी रखी जहां भगवान राम बने रणबीर कपूर और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे रवि दूबे के अलावा कई कलाकार और क्रू के साथ निर्देशक नितेश तिवारी खुद मौजूद थे। इस फिल्म से अपने अंतिम सीन की शूटिंग के बाद भगवान राम बने रणबीर कपूर अपने लक्ष्मण यानी रवि दूबे से कसकर गले लगते दिखे। इसी पार्टी के बाद रणबीर अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे पर रवाना हो चुके हैं। वहीं बताया जा रहा है आज दोपहर ‘रामायण’ की पहली झलक पूरी दुनिया के सामने ऑफिशियली दिखाई जाएगी।
अब इस इवेंट के कुछ विजुअल सोशल मीडिया पर नजर आए हैं। इन वीडियोज़ में जहां रणबीर ‘रामायण’ और भगवान राम को लेकर बातें करते दिख रहे हैं, वहीं ‘लक्ष्मण’ के साथ मिलकर केक काटते भी दिखे। इस मौके पर रणबीर के अलावा निर्देशक तिवारी ने भी कुछ इमोशनल बातें कहीं।