उत्तराखंड विकास खण्ड
महेंद्र भट्ट बने लगातार दूसरी बार बने उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर से महेंद्र भट्ट पर ही भरोसा जताया है. महेंद्र भट्ट का निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. उत्तराखंड में पिछले काफी समय से प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी लेकिन अब इस पर बीजेपी ने फाइनल फैसला कर लिया है. बीजेपी ने महेंद्र भट्ट को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है.