देश-विदेश

भारत की कैद में 463 पाकिस्तानी, दोनों देशों ने सौंपी एक-दूसरे के कैदियों की लिस्ट

भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की। इस्लामाबाद ने नई दिल्ली को 246 भारतीयों या भारतीय समझे जाने वाले कैदियों की सूची सौंपी, जिसमें 53 नागरिक और 193 मछुआरे हैं।

विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार, 2008 के राजनयिक सहायता समझौते के तहत दोनों देशों को प्रत्येक वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा करनी होती है। पाकिस्तान ने इस्लामबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को भारतीय कैदियों की सूची सौंपी।

भारत में पाकिस्तान के 463 कैदी

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘आज, पाकिस्तान और भारत ने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की।’ भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग के एक राजनयिक को 463 पाकिस्तानी या पाकिस्तानी समझे जाने वाले कैदियों (382 नागरिक और 81 मछुआरे) की सूची साझा की।

Related Articles

Back to top button