मनोरंजन

वैनिटी वैन में लॉक हुए सिद्धू, Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह पर फोड़ा ढीकरा, बोले- ‘हमारे बीच में सांप…’

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं। दोनों का खट्टा-मीठा बॉन्ड अक्सर दर्शकों को अपनी ओर खींचता है। हाल ही में एक बार फिर कपिल ने शो में अर्चना की टांग खिंचाई की।

दरअसल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन (The Great Indian Kapil Show Season 3) का तीसरा एपिसोड रिलीज हुआ। शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) थोड़ा लेट पहुंचे। कपिल ने उनसे पूछा कि उन्हें इतना लेट कैसे हो गया है तो सिद्धू ने बताया कि किसी ने उन्हें वैनिटी वैन में लॉक कर दिया था।

कपिल शर्मा ने अर्चना को बताया एनाकोंडा

कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह की टांग खिंचाई करते हुए कहा, “कभी कभी तो हमारे बीच में सांप होताहै। आपकी तो आस्तीन भी इतनी बड़ी है कि पूरा एनाकोंडा भी हो सकता है।” इसके बाद कपिल अर्चना की ओर देखते हुए कहते हैं, “बताऊं कौन था?”

Related Articles

Back to top button