व्यापार

सावन की पहली सुबह एक झटके में 2366 रुपए उछली चांदी, सोने का भाव बी 1 लाख पार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर लगाए गए नवीनतम टैरिफ और लाल सागर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच 11 जुलाई 2025 को कीमती धातुओं सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही। मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 540 रुपये तेजी के साथ 97,231 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 540 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 97,231 प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 12,125 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,334 डॉलर प्रति औंस रहा। 

एमसीएक्स पर चांदी की कीमत

इसी तरह, 5 सितंबर, 2025 को परिपक्व होने वाले चांदी वायदा ने भी सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ की। एमसीएक्स पर यह अनुबंध 210 रुपये की बढ़त के साथ 1,09,333 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,09,123 रुपये था। यह आगे बढ़कर 1,11,552 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। पिछली बार यह 1,11,552 रुपये पर कारोबार कर रहा था – जो पिछले बंद भाव से 2,219 रुपये या 2.02 प्रतिशत की बढ़त है। पिछली बार यह 1,11,325 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button