लाभार्थीपरक योजनाओं का पात्रों को दिलाया जाय भरपूर लाभ: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर स्थित लोटस होटल में सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों यथा आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित कानून व्यवस्था संबंधी कार्यो की गहन समीक्षा की।
श्री मौर्य ने बैठक दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के सम्बंध में उसकी उपयोगिता से सम्बंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह पात्र व्यक्तियों हेतु एक बहुत ही लाभप्रद योजना है, पूर्व में इस तरह की कोई योजना नही थी, जिसमे रू0 5 लाख तक का निःशुल्क दवा, इलाज हो सके। उन्होंने इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शत प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने तथा स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता लाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ गंदगी ही है, जब तक हम स्वच्छता के प्रति जागरूक नही होंगे, तब तक स्वस्थ्य समाज की स्थापना नही कर पाएंगे।
उन्होंने बैठक के दौरान जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करें तथा अपराध मुक्त, भयमुक्त समाज की स्थापना में अपना भरपूर योगदान दे। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति/माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।