देश-विदेश

चुनाव आयोग ने गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को दिया निर्देश

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी के. महेश ने शनिवार को दिल्ली पुलिस से 26 अप्रैल को जंगपुरा में आयोग से बिना अनुमति के रैली करने के लिए गौतम गंभीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी ने गौतम गंभीर के खिलाफ कथित तौर पर एक से अधिक वोटर कार्ड रखने की शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पूर्वी दिल्ली भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने दिल्ली के दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों करोल बाग और राजेंद्र नगर में ‘जानबूझकर’ और ‘अवैध रूप से’ स्वयं को मतदाता के रूप में दर्ज करा रखा है। इस मामले पर अदालत एक मई को सुनवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button