उत्तराखंड समाचार

गंगोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा शुरू

देहरादून: अक्षय तृतीया पर मंगलवार को मंत्रोच्चारण के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले दिए गए. कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गयी है. प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं.

गंगा के शीतकालीन निवास से सोमवार दोपहर 12.15 बजे गंगा के उद्घोष के साथ गंगा की भोगमूर्ति और डोली रवाना हुई थी. रात्रि विश्राम भैरावघाटी के भैरव मंदिर में हुआ. मंगलवार की सुबह गंगाजी की डोली यात्रा गंगोत्री धाम पहुंची. वहां पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चारण एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुभमुहूर्त में पूर्वाह्न 11:30 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट यात्रियों के लिए खोले दिए गए.

विधि-विधान एवं विशेष पूजा-अर्चना के साथ गंगा जी की भोगमूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया. इस मौके पर श्रद्धालु मंदिर के भीतर जल रही अखंड ज्योति के दर्शन का पुण्यलाभ भी अर्जित किया. कपाट खुलने से पहले यहां श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचना शुरू हो गया था. कपाट खुलते ही गांगोत्री घाटी जयकारों से गूंज उठी. यात्रियों को किसी प्रकार असुविधा न हो. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

Related Articles

Back to top button