उत्तर प्रदेश

शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क भी इनके नाम पर किया जाएगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाॅप्टर क्रैश में शहीद हुए प्रदेश के तीन वीर सपूतों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री जी ने कानपुर के रहने वाले शहीद श्री दीपक पाण्डेय, मथुरा के रहने वाले शहीद श्री पंकज सिंह तथा वाराणसी के रहने वाले शहीद श्री विशाल कुमार पाण्डेय के सर्वाेच्च बलिदान को नमन करते हुए इनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने प्रत्येक शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button