उत्तर प्रदेश

गरीब व वंचित तबके के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: रमापति शास्त्री

लखनऊः प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार तथा प्रदेश सरकार ने समाज के दबे-कुचले तथा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है और इसका सीधा लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति समूह के व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शास्त्री ने कहा कि अब इस समाज के लोग भी विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्मानपूर्वक जिन्दगी जी रहे हैं।
समाज कल्याण मंत्री ने आज यह बात पंचायतीराज भवन लखनऊ में उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा तथा श्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन, अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में वर्तमान में समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब एवं वंचित लोगों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, वृद्धावस्था वितरण योजना, अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं शादी अनुदान योजना का सकुशल संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित कर प्रदेश व केन्द्र की सरकार ने नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

Related Articles

Back to top button