खेल

IND vs ENG 2nd Test: शाहीद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है। पिछली गलतियों को भुलाकर टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने की दहलीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में पहली पारी में 101 रन बनाए थे, हालांकि, वह दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। 

अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम हैं। उन्होंने 46 पारियों में अपने टेस्ट क्रिकेट के 50 छक्के पूरे किए थे। यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं। वह 10 छक्के लगाकर अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button