India vs Pakistan: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, अमीन-जावेरिया क्रीज पर

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) में आज दो चिर-प्रतिद्वन्दियों का मुकाबला है. आज मुकाबला है भारत और पाकिस्तान के बीच. भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा औऱ जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा है.
भारत की ओर से स्मृति मांधना (52), दीप्ति शर्मा (40), स्नेह राणा (53) और पूजा वस्त्राकर (67) ने अहम पारियां खेली. पाकिस्तान की ओर से निदा डार और नशरा संधु ने 2-2 विकेट लिए. स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की.
भारत XI: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़.
पाकिस्तान XI: जावेरिया खान, सिद्रा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमानिया सोहेल, निदा डार, अलिया रियाज़, फातिमा साना, सिद्रा नवाज, डायना बेग, नाशरा संधू, अनम अमीन