खेल
IPL SRH vs DD का मैच आज, दिल्ली को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार
दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल के मैच में कल गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसे अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा दिल्ली के लिए यह काम आसान नहीं होगा चूंकि सनराइजर्स के पास आरेंज कैपधारी डेविड वार्नर ( 235 रन ) और परपल कैपधारी भुवनेश्वर कुमार ( 15 विकेट ) हैं पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में हराया जबकि दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी सनराइजर्स के पांच मैचों में छह अंक है और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है दिल्ली को अब तक बल्लेबाजों ने निराश किया है