अपराध

ओरेन इंस्टीट्यूट में हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

रूद्रपुर। ओरेन इंस्टीट्यूट में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी के 15 हजार रुपये बरामद किए हैं।आईटीआई थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बीते 19 जनवरी को द्रोणासागर के सामने स्थित ओरेन इंस्टीट्यूट का ताला तोड़कर चोर 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए थे। इंस्टीट्यूट संचालक मोहित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कुंडेश्वरी तिराहे के पास खड़े तीन युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम चैती गांव निवासी अमित कांबोज पुत्र रमेश कांबोज, रोहित पुत्र मनी पाल और यूपी के ग्राम बैठकान, थाना रजपुरा जिला संभल निवासी रवि गिरी पुत्र हरकिशन गिरी बताया। पूछताछ में तीनों ने ओरेन इंस्टीट्यूट में हुई चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने अमित के कब्जे से 4720 रुपये, रोहित से 6280 और रवि के कब्जे से चोरी किए गए 4080 रुपये बरामद किए। बताया कि अमित और रोहित पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button