खेल

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन लड़ेंगे हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने गुरुवार को कहा कि जब भी चुनाव हुए तब वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं एचसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा।’ एचसीए की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21 जुलाई को होगी जिसमें इसके चुनावों के बारे में चर्चा किए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि अजहरूद्दीन ने साल 2017 में भी एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था लेकिन इसे इस आधार पर स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि उन्होंने वर्ष 2000 में मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिए उन पर लगाए प्रतिबंध को बीसीसीआई द्वारा हटाए जाने के सबूत पेश नहीं किए थे। बता दें कि अजहरूद्दीन ने भारत की ओर से 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं। वह 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे।

Related Articles

Back to top button