प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में आज मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने में एथलीट शीतल देवी और राकेश कुमार द्वारा दिखाई गई टीम भावना की सराहना की।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:
‘टीमवर्क की जीत! मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने के लिए शीतल देवी और राकेश कुमार को बधाई। उन्होंने विलक्षण कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है।’ भारत इस उपलब्धि से उत्साहित है। #चीयर4भारत”