सपा ने साइकिल यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया तेज

आज समाजवादी पार्टी महानगर ने एक बैठक कर पवन विजय साइकिल यात्रा के माध्यम से पूरे महानगर क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम बनाया जिसकी घोषणा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने की, बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे, बैठक में महानगर अध्यक्ष ने बताया साइकिल यात्रा को पांच जोनों में बांट कर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, पार्षद हाजी असद, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जाकिर हुसैन पाशा, मंसूरी इलाही दान बहादुर सिंह, मोहम्मद सुहैल ,शादमान खान, आसिफ चांद,पार्षद अर्जुन यादव सोमू, इरशाद, मोहम्मद फरीद कुरेशी, कमलेश सोलंकी, औरंगजेब खान,रिज़वान हसनैन, शाहबाज लकी, इमरान खान, विशाल पाल, जगत नारायण यादव, राम अजोर यादव उमेश यादव,,विजय नारायण, आकिब सिद्धकी, हसन इकबाल शिवांशु तिवारी असलम पठान मोहित यादव,जावेद पानू,तौसीफ खान ,सुनील कौशल, ध्रुव गुप्ता देवा श्रीवास्तव महंत मनीराम दास सरकार, अजय विश्वकर्मा, अजय पांडे, राशिद सलीम, जमीर सिकंदर, राजेश कोरी प्रवीण राठौड़ जगदीश यादव, शालू खान,भगवानदीन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।