उत्तराखंड विकास खण्डउत्तराखंड समाचार

तीन दिवसीय कफोलस्यूं महोत्सव का रंगारंग आगाज

पौड़ी। युवा उत्थान समिति कफोलस्यूं के तत्वावधान में अगरोड़ा बाजार में बुधवार से तीन दिवसीय कफोलस्यूं महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के महिला मंगल दलों ने थड्या, चौफला की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही लोकगायक अनिल बिष्ट ने शानदार लोकगीतों से लोगों को खूब झुमाया। इस दौरान लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी। महोत्सव के तहत बुधवार को क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट और झांकी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। महिला मंगल दल डांग और कोलठी ने थड्या, चौफला की प्रस्तुति दी। लोकगायक अनिल बिष्ट ने चैता की चैत्वाली, पाबौ बाजार, हनुमंत बलवीरा आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। महोत्सव में ताइक्वांडो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली क्षेत्र की रितु नेगी को कफोलस्यूं रत्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय में हिस्सा लेने पर स्तुति और रूपाली को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व महोत्सव का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि जगदंबा डंगवाल, महेंद्र असवाल, समिति के गौरव रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button