उत्तराखंड में अब मुफ्त चिकित्सा जांच और दवा की सुविधा
देहरादून [कविन्द्र पयाल]: सरकार अब पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले लोगों को जल्द ही मुफ्त दवा और मुफ्त जांच का तोहफा देने जा रही है। इसके तहत एक्सरे व खून की जांच समेत लगभग 30 तरह की जांचें मुफ्त की जाएगी। सरकार आने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाने जा रही है।
केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रदेशों में मुफ्त दवा और मुफ्त जांच देने का निर्णय लिया गया था। इस योजना के तहत इस पर आने वाले व्यय की आधी राशि केंद्र सरकार और आधी राशि प्रदेश सरकार वहन करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के चिकित्सालयों में मुफ्त दवा वितरण का कार्य किया जाए रहा है, लेकिन प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह व्यवस्था अभी शुरू नहीं हुई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए इस मद में 44 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
अब प्रदेश सरकार रोगियों को मुफ्त जांच की सौगात देने की भी तैयारी कर रही है। इसके तहत अस्पतालों में 30 तरह की जांच मुफ्त की जाएगी। सरकार की मंशा इस योजना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक ले जाने की है। इसके तहत यहां तकरीबन 30 प्रकार की जांच मुफ्त की जानी प्रस्तावित की गई हैं।
शुरुआत में मुफ्त जांच का लाभ केवल मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड धारकों को ही मिलेगा। इसके पीछे मंशा यह है कि इसका लाभ केवल प्रदेशवासियों को ही मिले। जिन लोगों के पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड नहीं हैं, उन्हें किस तरह से इसके दायरे में लाया जाए, इसका फैसला कैबिनेट में होगा।
हालांकि, सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मानव संसाधन को लेकर है। सरकार को इसके लिए बड़ी संख्या में मशीनों व तकनीकी कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। सरकार अभी भी तकनीकी कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में इसके लिए आउटसोर्स पर तकनीकी कर्मचारी लेने पर भी विचार किया जा सकता है।