पर्यटन

कार्बेट और राजाजी पार्क पांच माह के लिए बंद

देहरादून : विश्व प्रसिद्ध कार्बेट और राजाजी पार्क को वर्षाकाल के लिए बंद कर दिया गया है। अब यह पार्क पांच माह बाद 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खुलेंगे।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर की मौजूदगी में पार्क को बंद किया गया। मानसून सीजन में सिर्फ पार्क कर्मी ही सघन गश्त पर रहते हैं।

दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि बिजरानी जोन 30 जून तक डे-विजिट के लिए खुला रहेगा, जबकि ढेला व झिरना का डे-विजिट सालभर खुला रहेगा।

मानसून की दस्तक को ध्यान में रखते हुए हर साल कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार से कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, गैरल, बिजरानी, ढेला व झिरना में बने विश्राम गृह में पर्यटकों की रात्रि विश्राम की बुकिंग बंद कर दी गई है

 

Related Articles

Back to top button