अपराध

दोहरे हत्याकांड के आरोपी को दी जाए फांसी

ऋषिकेश: श्यामपुर में नेपाली मूल की दो मासूम बहनों की हत्या के मामले में गोर्खाली सुधार सभा ने ऋषिकेश तहसील और कोतवाली में प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और हत्यारोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

बृहस्पतिवार को श्यामपुर पुलिस चौकी के सामने गुरुद्वारे भवन के पिछले हिस्से में किरायेदार नेपाली मूल की महिला की दो मासूम बेटियों की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुद्वारे के सेवादार स. परवान ¨सह पुत्र छोटे ¨सह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को गोर्खाली सुधार सभा ने ऋषिकेश तहसील और कोतवाली में प्रदर्शन किया। सभा की अध्यक्ष माया घले के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गोर्खाली समाज के लोगों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पीड़िता सुनीता देवी को आर्थिक सहायता और सुरक्षा देने के साथ ही गुरुद्वारे को सीज करने की मांग की। इस मौके पर सभा के उपाध्यक्ष स्वदेश उपाध्याय, सचिव भोलाराम आले, सहसचिव दलीप ¨सह वोहरा, कोषाध्यक्ष गणेश क्षेत्री, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, ज्योति सजवाण, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, उपप्रधान खदरी खड़कमाफ टेक ¨सह राणा, अशोक प्रधान, लीला, ममता राणा, विनीता राणा, उर्मिला, पुष्पा, मधु थापा, कुसुम, उमा उपाध्याय, सुनीता क्षेत्री, शांता, सरिता आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button