नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म, फिर बंधक बनाकर बोला अब तू मेरी पत्नी
देहरादून : डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने परिचित युवती को अस्पताल में नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बंधक बना दिया। साथ ही बोला कि अब तू मेरी पत्नी है, मेरे साथ ही रहेगी।
पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती ने मनीष पुत्र प्रभुनारायण निवासी डीएस कॉलोनी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
मनीष उसका परिचित है और ईसी रोड स्थित एक अस्पताल में काम करता है। युवती का आरोप है कि सोमवार को मनीष ने उसे अस्पताल बुलाया और पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह अचेत हो गई। इसके बाद मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने पर युवती ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो मनीष ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद मनीष ने युवती को बंधक बना लिया और कहा कि वह उसे अपनी पत्नी मान चुका है। लिहाजा अब उसके साथ ही रहना पड़ेगा।
युवती ने किसी तरह फोन पर यह जानकारी घर वालों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को मुक्त कराने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।