होटल में रुके पॉलीटेक्निक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विकासनगर : विकासनगर कोतवाली अंतर्गत नगर के सम्राट होटल में दोस्तों के साथ ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। मरने वाला युवक जेबीआइटी इंस्टीटयूट सहसपुर में पालीटेक्निक कर रहा था। पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अखिल पंवार (23 वर्ष) पुत्र प्रीतम मूल निवासी त्यूणी व हाल निवासी लक्ष्मणपुर गुरुवार को अपने दो दोस्तों शुभम निवासी बिहार व कुलदीप निवासी होरावाला सहसपुर के साथ होटल सम्राट में कमरा लेकर ठहरा था। सुबह अखिल कमरे में मृत मिला।
सीसीटीवी फुटेज में उसके नशे में होने की पुष्टि भी हो रही है। अखिल परिवार में अकेला था। पिता की कुछ वर्ष पहले मौत होने पर अखिल की बहन एसएसबी शिमला में कार्यरत है। यहां पर अखिल व उसकी मां ही रहते थे।
सूचना मिलने पर कोतवाल एसएस नेगी मौके पर पहुंचे। जांच में मामला संदिग्ध लगने पर दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।