क्रिस गेल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद लेंगे संन्यास
लंदन: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का इंग्लैंड में चल रहे विश्वकप के बाद संन्यास का इरादा बदल गया है और वह अब अगस्त-सितंबर में भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
आईसीसी विश्वकप में खेल रहे गेल ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह वेस्टइंडीज़ के लिए आखिरी बार वनडे खेलेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है और अब वह भारत के खिलाफ अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बाद अपनी टीम को विदा कहेंगे। शानदार फार्म में चल रहे गेल विश्वकप में वेस्टइंडीज़ के लिये अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
गेल ने कहा कि अभी समाप्ति नहीं हुई है, मेरे कुछ और मुकाबले अभी बचे हुए हैं। शायद एक और सीरीज मैं खेलूं। कौन जानता है कि क्या होने वाला है। मेरी विश्वकप की योजनाएं? मैं शायद भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलूं और फिर मैं भारत के खिलाफ वनडे भी जरूर खेलूंगा। मैं ट्वंटी 20 नहीं खेलूंगा। मेरी विश्वकप के बाद यही योजनाएं हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है जिसमें तीन ट्वंटी 20 और तीन वनडे तथा दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ट्वंटी 20 का दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा जबकि 8 अगस्त से वनडे होंगे। टेस्ट 22 से 3 अगस्त के बीच होने हैं। ये टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
वेस्टइंडीज़ के मीडिया मैनेजर फिलिप सूनर ने भी पुष्टि की है कि गेल भारत के खिलाफ आगामी सीरीज़ में खेलेंगे जो उनकी राष्ट्रीय टीम की ओर से आखिरी सीरीज़ होगी। गेल ने सितंबर 2014 में आखिरी बार टेस्ट खेला था जो उनका 103वां टेस्ट भी था। उन्होंने इन मैचों में 15 शतक सहित 7214 रन बनाये हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन है।
हालांकि उम्मीद है कि गेल संन्यास के बाद दुनियाभर में चल रही ट्वंटी 20 लीगों में खेलना जारी रखेंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं। उन्होंने इस वर्ष आईपीएल में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिये हैं और यह उपलब्धि फिलहाल उन्हीं के नाम है।