उत्तराखंड समाचार

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में 31.9 करोड़ रुपये का समेकित कर पश्‍चात् लाभ अर्जित किया

देहरादून: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मंगलवार 9 नवंबर 2021 को हुई बैठक में 30 सितंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी के गैर अंकेक्षित (अनऑडिटेड) नतीजों पर विचार किया।

भारत की इंटीरियर बुनियादी ढांचा मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनियों में से एक ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 30 सितंबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 31.9 करोड़ रुपये का समेकित कर पश्‍चात् मुनाफा हुआ। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 18.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वहीं एकल स्तर पर कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही के 14.3 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही में 29.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की समेकित आय 434.4 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की समेकित आय 296.7 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान सालाना आधार पर शुद्ध बिक्री (समेकित)  46.2% और शुद्ध बिक्री (एकल) 57.8% बढ़कर क्रमश: 430.8 करोड़ रुपये और 374.6 करोड़ रुपये हो गई। वहीं सालाना आधार पर ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (एबिटा) 54.4% (एबिटा)  और 82.3% (एकल)  बढ़कर क्रमश: 51.7 करोड़ रुपये और 45.7 करोड़ रुपये हो गया।

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ मनोज तुलसियन ने कहा, ‘’कोविड से संबंधित आपूर्ति पक्ष में आई बाधा के कारण पहली तिमाही में धीमी गति के बाद, हमने दूसरी तिमाही में वापसी की है और अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री हासिल की है। सभी परिचालन मानकों, मसलन मार्जिन में सुधार, कार्यशील पूंजी प्रबंधन और ऋण में कमी आदि में सुधार दर्ज किया गया। यह मानते हुए कि अब बाहरी परिस्थिति में कोई झटका नहीं लगेगा, हम इस ट्रेंड को दूसरी छमाही के लिए भी जारी रखने के लिए अधिक आश्वस्त हैं।’’

Related Articles

Back to top button