ओवर रेट बिका पेट्रोल व डीजल
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई कमी के बावजूद नगर के नगर के एक पेट्रोल पंप में दूसरे दिन दोपहर तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी नहीं करते हुए ओवर रेट पेट्रोलियम पदार्थ बेचने पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से पेट्रोल पंप की शिकायत की। जिस पर उप जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
भारत सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल के दामों में दो दो रुपए की कमी करने के बाद सोमवार की रात 12.00 बजे से देशभर में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में दो दो रूपये की कमी आ गई। इधर लालकुआं स्थित मस्तान पेट्रोल पंप में मंगलवार की प्रातरू 11.00 बजे तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करने की शिकायत उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से की। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पत्रकारों की भी पंप स्वामी से नोक झोंक हुई। पंप कर्मियों का कहना था कि उन्हें अभी तक जानकारी ही नहीं है कि डीजल और पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं। जैसे ही हल्ला मचा तो आनन फानन में पंप स्वामी ने पेट्रोल के और डीजल के दाम ठीक कर दिए। इधर उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी का कहना है कि वह संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेज कर मामले की जांच करवाएंगे यदि ओवरवेट बेचने की बात सामने आई तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।